इस शिविर में उन चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा, जिनका इस क्षेत्र में २० साल से अधिक तजुर्बा (अनुभव) हैं।
दिनांक
18 से 22 सितंबर 2024
11 से 15 दिसंबर 2024
इस शिविर में उन चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा, जिनका इस क्षेत्र में २० साल से अधिक तजुर्बा (अनुभव) हैं।
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में क्या होगा?
योग-प्राणायाम से श्वसन एवं प्राण-उर्जा का संवर्धन
रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए
देह शुद्धि के प्राचीन विकल्प एवं उपवास और शिवाम्बु चिकित्सा
निसर्गोपचार पद्धति द्वारा शरीर शुद्धि
पृथ्वी, जल, सूर्य, वायु एवं आकाश इन तत्त्वों के पंचभौतिक लाभ प्राप्त करें
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में क्या होगा?
कुदरत के साथ तालमेल
आंतरिक शुद्धि
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में क्या होगा?
Prana Energization Technique (PET), Cyclic Meditation (SMET)
Mind Sound Resonance Technique (MSRT)
मनन आश्रम पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर की कुछ झलकें
स्वास्थ्य शिविर किये हुए खोजियों के अनुभव
FAQ’s
मुझे और क्या जानने की ज़रूरत है?
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर कहा पर आयोजित होता है?
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर पुणे में स्थित मनन आश्रम पर आयोजित किया जाता है।
मनन आश्रम में रहने की व्यवस्था कैसी है?
इस आश्रम में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग, कुल मिलाकर 700 से 800 लोगों के रहने की व्यवस्था है।
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर का रिपोर्टिंग समय क्या है?
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के लिए पहले दिन सुबह 7.30 बजे आपको मनन आश्रम पर पहुँचना होगा।
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के लिए मुझे किन चीज़ों को साथ लेकर आना है?
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के लिए आपको नीचे दी गयी चीज़ों को अपने साथ लेकर आनी है:
स्पोर्ट्स शूज,नाईट सुइट्स,योगा के लिए कम्फ़र्टेबल कपडे, दो टॉवेल्स। पांच दिन के हिसाब से कपडे और आप नियमित रूप से दवाई ले रहे हैं तो कृपया अपनी दवाइयाँ साथ में लेकर आएँ।
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में भाग लेनेवालों की क्या कोई आयु सीमा है?
18 वर्ष और उसके ऊपर, किसी भी उम्र के लोग शिविर में भाग ले सकते हैं।
तेजज्ञान फाउण्डेशन – परिचय
तेजज्ञान फाउण्डेशन आत्मविकास से आत्मसाक्षात्कार प्राप्त करने का एक रास्ता है। इसके लिए सरश्री द्वारा एक अनूठी बोध पद्धति (System for Wisdom) का सृजन हुआ है। इस पद्धति को अंतरराष्ट्रीय मानक ISO 9001:2015 के आवश्यकताओं एवं निर्देशों के अनुरूप ढालकर सरल, व्यावहारिक एवं प्रभावी बनाया गया है।
इस संस्था की बोध पद्धति के विभिन्न पहलुओं (शिक्षण, निरीक्षण व गुणवत्ता) को स्वतंत्र गुणवत्ता परीक्षकों (Quality Auditors) द्वारा क्रमबद्ध तरीके से जाँचा गया। जिसके बाद इन पहलुओं को ISO 9001:2015 के अनुरूप पाकर, इस बोध पद्धति को प्रमाणित किया गया है।
फाउण्डेशन का लक्ष्य आपको नकारात्मक विचार से सकारात्मक विचार की ओर बढ़ाना है। सकारात्मक विचार से शुभ विचार यानी हॅपी थॉट्स (विधायक आनंदपूर्ण विचार) और शुभ विचार से निर्विचार की ओर बढ़ा जा सकता है। निर्विचार से ही आत्मसाक्षात्कार संभव है। शुभ विचार (Happy Thoughts) यानी यह विचार कि ‘मैं हर विचार से मुक्त हो जाऊँ।’ शुभ इच्छा यानी यह इच्छा कि ‘मैं हर इच्छा से मुक्त हो जाऊँ।’
यदि आप ऐसा ज्ञान चाहते हैं, जो सामान्य ज्ञान के परे हो, जो हर समस्या का समाधान हो, जो सभी मान्यताओं से आपको मुक्त करे, जो आपको ईश्वर का साक्षात्कार कराए, जो आपको सत्य पर स्थापित करे तो समय आ गया है तेजज्ञान को जानने का। समय आ गया है शब्दोंवाले सामान्य ज्ञान से उठकर तेजज्ञान का अनुभव करने का।
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर स्थान
संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर पुणे में स्थित मनन आश्रम पर आयोजित किया जाता है। ‘मनन आश्रम’ पुणे शहर के बाहरी क्षेत्र में पहाड़ों और निसर्ग के असीम सौंदर्य के बीच बसा हुआ है। इस आश्रम में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग, कुल मिलाकर 700 से 800 लोगों के रहने की व्यवस्था है। यह आश्रम पुणे शहर से 17 किलो मीटर की दूरी पर है। हवाई अड्डा, हाइवे और रेल्वे से पुणे आसानी से आ-जा सकते हैं।
मनन आश्रम : मनन आश्रम, पुणे, सर्वे नं. 43, सनस नगर, नांदोशी गाँव, किरकट वाडी फाटा,तहसील – हवेली, जिला : पुणे – 411024. फोन : 09921008060
इस प्रोग्राम के संचालक की जानकारी
डॉ. सारंग पाटील भारत में एक जाने-माने आयुष चिकित्सक हैं। वर्तमान में, डॉ. सारंग पाटील आनंदकुंज में ‘चिकित्सा-निर्देशक’ के रूप में कार्यरत हैं। आनंदकुंज यह पश्चिम महाराष्ट्र में स्थित योग और प्राकृतिक चिकित्सा का 100 बेडेड होलिस्टिक हेल्थ सेन्टर हैं। वर्ष 1995 में डॉ. सारंग पाटील ने BNYS यह मेडिकल डिग्री मंगलौर यूनिवर्सिटी से प्राप्त की और वे महाराष्ट्र राज्य से ऐसी योग्यता और रजिस्ट्रेशन प्राप्त करनेवाले पहले चिकित्सक हैं। उसके बाद, अपनी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पढाई जारी रखते हुए उन्होंने, बैंगलोर से “योग और साइको फिजियोलॉजी” इस विषय में PhD की ड़ोक्टोरीयल डिग्री भी प्राप्त की है। उन्होंने हमेशा ‘आयुष’ की भारतीय उपचार पद्धतियों को वैज्ञानिक रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया है। उनके कई रिसर्च पेपर्स, इंटरनैशनल जर्नल्स में प्रकशित हुए है।
डॉ. पाटील एक प्रभावशाली प्रोत्साहक और वक्ता हैं। वे एक स्वास्थ्य प्रशिक्षक के रूप में स्ट्रेस मैनेजमेंट, सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास, लाइफ स्टाइल मनेजमेंट, योगा थेरेपी, डाइट और न्यूट्रीशन तथा हैप्पी फॅमिली आदि विषयों के वर्कशॉप्स में मार्गदर्शन करते हैैं। उन्होंने स्वास्थ्य से सम्बंधित विविध विषयों पर कई किताबे लिखी है।
उनके पिता एक सुप्रसिद्ध वैद्य थे और उन्ही से इन्हें सफल इलाज करने वाले ‘हीलिंग हैंड्स’ विरासत में मिले हैं, और यही बात उन्हें प्रभावी बेडसाइड क्लिनिकल मैनेजमेंट में कुशल बनाती है। इन्होने आज तक हजारो जरूरतमंद क्रोनिक रोगियों का सफल इलाज किया है। साथ ही डॉ. पाटील एक समर्पित आध्यात्मिक साधक हैं, तेजज्ञान फाउण्डेशन में सेवाव्रती है तथा हॅपी थाॅट्स के सिद्धांतों में उनकी गहरी आस्था है।
Fees : Rs. 10000/-
अधिक जानकारी के लिए संपर्क : 9921008060 / 75